मिशन शक्ति ,नारी सुरक्षा को जागरूक करते पुलिस विभाग बरहज
बुधवार, 6 अगस्त 2025
Comment
बरहज देवरिया - बुधवार को ग्राम पंचायत पैना पंचायत भवन में बरहज पुलिस विभाग द्वारा नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन एवं नारी सम्मान के लिए जागरूक किया गया। जिसमें महिलाओं को बिना किसी जानकारी के किसी से कहीं भी पैसे का लेन देन न करें । पुलिस मित्र बन सहयोग करें,छोटे छोटे विवाद को स्वयं सुलझाने का प्रयास करें । झुठी अफवाह न फैलाएं, किसी भी घटना की जानकारी पुलिस को सूचना दे तथा अफवाहों तथा सोसल मीडिया की बातों पर ध्यान न देते हुए पुलिस को सुचित करें, महिलाओं अथवा बच्चियों के प्रति कहीं भी अभद्रता करने वाले दूराचारीओं की सुचना पुलिस को दे ,खुले शराब , जुवे तथा अन्य गतिविधियों की सुचना पुलिस को दे, जातिगत व साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ायेंगे। कोई भी समाज के प्रति महिलाओं बच्चियों या क्राईम से सम्बंधित गलत कार्य करता है अथवा आपको सक हो रहा है तो 112 डायल कर पुलिस को सूचना तत्काल दे । महिलाओं को जागरूक करने में सहज तरीके से समझाने और बताने का कार्य अति उत्तम रहा कांस्टेबल सोनिया,निशा चौहान तथा सुबास यादव,पवन मद्वेशिया, देवेन्द्र आजाद,राजन सिंह, रविन्द्र चौहान आदि ने इस जागरूकता को सफल बनाया।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "मिशन शक्ति ,नारी सुरक्षा को जागरूक करते पुलिस विभाग बरहज"
एक टिप्पणी भेजें