-->
रमियांबेहड के अधिकारी ग्राम प्रधान के गुफ़्तगू से तेजन पुरवा मे पांच सालो से नही बन रही सडक बने मौन

रमियांबेहड के अधिकारी ग्राम प्रधान के गुफ़्तगू से तेजन पुरवा मे पांच सालो से नही बन रही सडक बने मौन


ग्राम पंचायत टेकीकुण्डा के मंजरा तेजन पुरवा मे ग्राम वासियो को नही मिल पा रहा आने जाने का रास्ता

तेजन पुरवा मे गन्दगी और कीचड का सालाब रमियांबेहड अघिकारी मौन 

रिपोर्ट • स्थानीय संपादक मोहम्मद इलियास 

एक तरफ योगी सरकार सड़क सुरक्षा मे लगी है एक तरफ हमारे रमिया बेहंड के अघिकारी नही दे रहे घ्यान तेजनपुरवा मे कीचड और गन्दगी का सामना कर रहे ग्राम वासी इस बात को लेकर ग्राम प्रधान भी नही दे रहा ध्यान अगर ग्राम प्रधान से गांव वासी लोग सशिकायत करते तो कहते जब रोड पास होगी तभी बन पायेगी सडक तबतक ऐसे ही कीचड मे निकलना पडेगा पांच साल ग्राम प्रधान हाथ जोड के विनती करता है की मुझे वोट मे गांव का विकास करूंगा और ग्राम प्रधान बनने पर अपना ही पेट भरने मे लगे है जब की रमियांबेहड सेक्रेट्री अनूप कुमार को जान कारी दी गई फिर पांच साल मे भी नही बनी सड़क अब देखना हे की रमियांबेहड खंडविकास अघिकारी सड़क बनने का उत्साह से देते है या नही। तेजनपुरवा के लोग तरस रहे रास्ता ग्राम प्रधान नही दे रहा ध्यान जल्द ही ग्राम प्रधान से अनुरोध है की सड़क बनवाने का कस्ट करे

0 Response to "रमियांबेहड के अधिकारी ग्राम प्रधान के गुफ़्तगू से तेजन पुरवा मे पांच सालो से नही बन रही सडक बने मौन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article