नेपाली कस्तूरी शराब के साथ शराब कारोबारी हुआ गिरफ्तार
शनिवार, 9 अगस्त 2025
Comment
शिवमंगल शाह पूर्वी चम्पारण मोतिहारी। ढाका प्रखंड क्षेत्र में दिनांक 08.08.2025. को लगभग दस बजे रात्रि में कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत ग़स्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जितना थाना और एसएसबी के द्वारा एक बिना नंबर प्लेट के अपाची मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे एक जुट के बोरी में पांच पेटी में 178.बोतल प्रत्येक 300 ML जिसकी कुल मात्रा 53.4 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ शराब कारोबारी वरुण कुमार पिता भागवत राय शाकिन धूमनगर थाना जीतना जिला पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजने की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 Response to "नेपाली कस्तूरी शराब के साथ शराब कारोबारी हुआ गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें