व्यापार एवं पारगमन मार्ग चेक पोस्ट गौरीफंटा पर संदिग्ध नाबालिग युवती को SSB ने परिजनों को सौंपा
दिनांक 11.08.2025 को 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया द्वारा व्यापार एवं पारगमन मार्ग चेक पोस्ट, गौरीफंटा पर मानव तस्करी रोधी टीम तथा अन्य बलकर्मियों की सतर्कता से एक युवक महेश भूल, उम्र 19 वर्ष, पुत्र बहादुर भूल, ग्राम पुरबी चौकी, वार्ड संख्या-01, जिला-डोटी (नेपाल) एवं एक युवती कविता भूल, उम्र-14 वर्ष, पुत्री-बजिरे भूल, ग्राम-उदासीपुर, वार्ड संख्या-05, जिला-कैलाली (नेपाल) को पकड़ा गया । जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि युवक महेश भूल, नेपाल से उक्त नाबालिग युवती को बिना परिजनों को सूचित किए अहमदाबाद, गुजरात ले जा रहा था, जहाँ वह पूर्व में एक होटल में वेटर का कार्य करता था । प्रारंभिक पूछताछ में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हुआ, किन्तु परिस्थितियों को देखते हुए इसे मानव तस्करी से संबंधित मामला माना गया । इस घटना की जानकारी तत्काल सीमा चौकी प्रभारी, गौरीफंटा द्वारा दोनों के परिजनों को फोन के माध्यम से दी गई । तत्पश्चात परिजनों की उपस्थिति में, मानव तस्करी रोधी टीम, 39वीं वाहिनी की देखरेख में नाबालिग युवती को एनजीओ (PRC) नेपाल को तथा युवक को कैलाली पुलिस (नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा क्षेत्र में इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए निरंतर सतर्कता एवं चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ।
संजय सिंह जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी
0 Response to "व्यापार एवं पारगमन मार्ग चेक पोस्ट गौरीफंटा पर संदिग्ध नाबालिग युवती को SSB ने परिजनों को सौंपा"
एक टिप्पणी भेजें