रामकोट में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, भव्य तिरंगा यात्रा में गूंजे "भारत माता की जय" और "जय श्री राम" के नारे
रिपोर्ट • एस के शर्मा सीतापुर
रामकोट-सीतापुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सीतापुर जनपद के रामकोट मंडल में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब भव्य बाइक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा को सीतापुर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में सैकड़ों लोगों ने तिरंगा हाथ में लेकर पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। तिरंगा यात्रा रामेश्वर धाम तीर्थ रामकोट से प्रारंभ होकर सिकटिया होते हुए जवाहरपुर ग्राम पंचायत के जुहुरी में जाकर सम्पन्न हुई। पूरे मार्ग में "भारत माता की जय" और "जय श्री राम" के गगनभेदी नारों से माहौल गुंजायमान रहा। लोग घरों की छतों और गलियों से तिरंगा लहराकर यात्रा का स्वागत करते दिखे। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन किया और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया। यात्रा के दौरान जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अमित दीक्षित, मंडल महामंत्री पंकज सिंह, जवाहरपुर ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला, अनूप पांडे, उमेश गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, राजेश गौतम, ओमेंद्र वर्मा, अरुण शर्मा, सहित अनेक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए।
0 Response to "रामकोट में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, भव्य तिरंगा यात्रा में गूंजे "भारत माता की जय" और "जय श्री राम" के नारे"
एक टिप्पणी भेजें