-->
40 दिन से नहीं मिल रहा पानी, पूर्व चेयरमैन ने सुनीं समस्या

40 दिन से नहीं मिल रहा पानी, पूर्व चेयरमैन ने सुनीं समस्या

 



नगर आयुक्त से वार्ता कर पेयजल व्यवस्था और समस्या का समाधान कराने को कहा

शाहजहांपुर।

महानगर में पेयजल की समस्या से मोहल्ला बाबूजई, जियाखेल और जलालनगर के लोग परेशान है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को शुक्रवार की सुबह पूर्व सभासद गुलजार उर्फ मुन्ना से पता लगा कि मोहल्ला बाबूजई में पिछले 40 दिन से पानी के लिए तरस रहे हैं तो वह तत्काल मोहल्ले में पहुंचे। लोगों की समस्याएं सुनीं और नगर आयुक्त से मोबाइल पर वार्ता कर तत्काल पानी की टंकियों की व्यवस्था कराने को कहा। साथ ही जल्द पेयजल सप्लाई सुचारु कराने की भी मांग की।

मोहल्ला बाबूजई के लोगों ने पूर्व चेयरमैन को बताया कि बीते लगभग 40 दिन से मोहल्ले वालों को ठीक से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। परेशानी होने पर मामले की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की गई थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया। समस्या दिन पर दिन गहराती गई। धीरे-धीरे लोग एक-एक बूंद पानी को तरसने लगे। अब हाल यह हो गया है कि 40 दिन से लगातार परेशानी बनी हुई है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मोहल्ले में सौ से ज्यादा परिवार लगातार परेशान हो रहे हैं, लेकिन उनकी परेशानी से किसी को सरोकार नहीं है। लोगों ने बताया कि नगर निगम में शिकायत करने पर पानी के तीन दिन पहले पानी के दो टैंकर भेजे गए थे, फिर किसी ने सुधी नहीं ली। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। विडंबना है कि लोगों की शिकायतों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका ध्येय यह रहता है कि जनता का काम हो जाए, यही सोचकर वह मौके पर आए हैं। वह जनता के साथ हैं। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों से मामले में वार्ता की है। अगर दो दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होता है तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व सभासद गुलजार उर्फ मुन्ना, पूर्व सभासद शबनूर खां,अनीस खां , सरताज कुरैशी, दिलशाद कुरैशी, अमन गूजर, कस्तूरी देवी, शमां परवीन, साइमा बेगम, रहमत जहां, शाहनवाज़,नाहिद, सत्तार, अभय गौतम, राजेश यादव, मोहम्मद अतीक, राजा, राजू, रवि पांडेय, इशरत आदि मौजूद रहे।

जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "40 दिन से नहीं मिल रहा पानी, पूर्व चेयरमैन ने सुनीं समस्या"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article