![गौबरौरा में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन गौबरौरा में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJWuu3HZXTZwPhxLvMc7mRa1gyp9cO6AnOnNC9XZmaiRjl9HOAW08A0mjV_i76He5-kVHSpoFxUm1f7gvKkC0AFeE1EWEgX_MKeqjrIPRHax7Ark5AYujENREPkzxovw9PB1OeoGnYDLXRYurUUhQ2lW6moiqVhthHLk4z2PABAZOxY2z_mhSpL63jU9U/s320/IMG-20230624-WA0027.jpg)
गौबरौरा में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया जिला के लौरिया गोबरौरा में अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता गौबरौरा के पंचायत अध्यक्ष छोटे यादव एवं संचालक लौरिया के प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा किया गया जिसमें जिला से नियुक्ति प्रभारी आदित्य कुमार यादव मौजूद रहे उन्होंने अंबेडकर जी के बारे में विस्तृत रूप से बताया वही प्रभारी राज कुमार पासवान ने भी अंबेडकर साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि अंबेडकर साहेब बहुत से जुझारू एवं प्रकाश शील व्यक्ति थे उन्हीं के द्वारा आज हम लोग स्वतंत्र हैं अंबेडकर साहब बहुत कठिन तरह से अपनी परीक्षा पूरी किए हैं उनके द्वारा बताए गए राहों पर हम लोग को चलना चाहिए और भी बहुत सी बात बताएं मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय जनता दल लौरिया के प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव रामसागर राम मनोज यादव योगेंद्र यादव कृष्ण मोहन यादव कैलाश यादव रितेश पांडे विनोद महतो वार्ड सदस्य महेंद्र घागड मनोहर ठाकुर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनी के ऊपर प्रकाश डाला और सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे
0 Response to "गौबरौरा में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें