![स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन के लिये हुआ ग्राम सभा का आयोजन। स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन के लिये हुआ ग्राम सभा का आयोजन।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhoM-O_HEsZbXWpNM7dVePKyekk2gpXPJ-zgpR9_SRckvPw_eGM668bdxpmUMVjK2NvCMPodArrLBO-1zRifXtcafcuinebe4wzi-cqGBgn4nbDrENbTQwBRddTvL_tEkwX_tK8McY0S2FdzugfNfUSzZ0mZtNseZsFrOkFsN8-p-nt5SVUzpGnlBXG1m0/s320/IMG-20230622-WA0027.jpg)
स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन के लिये हुआ ग्राम सभा का आयोजन।
लैरिया प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बहुआरवा पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिस्ट प्रबंधन अंतर्गत पारदर्शिता पूर्वक पंचायत स्तरीय स्वक्षता पर्यवेक्षक एवं स्वक्षता कर्मियों के चयन हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमे नोडल अधिकारी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे। इस ग्राम सभी में उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों के समक्ष चयन हेतु अहर्ता के संबंध में पंचायत सचिव द्वारा जानकारी दिया गया।इस बैठक में पर्यवेक्षक पद हेतु कुल दो आवेदन एक जुली कुमारी दूसरा उज्वल कुमार के द्वारा दिया गया। सभा के कारवाही के दौरान कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा हो हंगामा किया गया जिसके कारण नोडल अधिकारी के द्वारा स्वक्षता पर्यवेक्षक का चयन स्थगित करने का आदेश दिया गया और बोला गया कि आगे पुनः ग्राम सभा का आयोजन कर सीघ्र ही पर्यवेक्षक का चयन कर लिया जाएगा।ताकि सरकार की इस प्रकार का महत्वकांक्षी योजना को ससमय क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने ने ये भी कहा कि आगे होने वाली ग्राम सभा के आयोजन के सम्बन्ध सभी को ससमय सूचित कर दिया जाएगा।
0 Response to "स्वक्षता पर्यवेक्षक के चयन के लिये हुआ ग्राम सभा का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें