![दो साल बाद भी दर दर भटक रहे हैं किसान मगर नहीं मिला अनुदान । दो साल बाद भी दर दर भटक रहे हैं किसान मगर नहीं मिला अनुदान ।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi0UzCerz5uPjfjTeceLnWamVjoW1cmxj5Km3Er7jS4Cmbe4pkk4HC8JFb9M7IhD1FFUgwo3i2Yd8qK5vcq_xbXNZ113fFE34KuCdFyKVsZmj7gnYyg2VPGvhFXBpFDOvbl6gAG2bRhuz3kcEJO7U5dp-FdszFKNR5SoWEdbI2k_JyYs7rwSdGpypO2pUw/s320/IMG-20230622-WA0024.jpg)
दो साल बाद भी दर दर भटक रहे हैं किसान मगर नहीं मिला अनुदान ।
पश्चिम चंपारण जिला के बरवात परसराई मे रुबान मिशन योजना अंतर्गत एक कलस्टर द्वारा 8 समूह को कृषि यंत्र बैंक की स्थापना 2021-22 मे की गई ।जिसमे बारह लाख रुपए प्रति इकाई अनुदान था। जिला कृषि पदाधिकारी की स्वीकृति आदेश के आलोक में समूह के द्वारा कृषि यंत्र की खरीदारी कर ली गई है। मगर दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक उसका भुगतान नहीं हुआ ।परेशान हो कर सीग्हां छापर कृषक हित समूह के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर अनुदान की राशी प्रदान करने के लिए गुहार लगाई हैं ।दिनेश सिंह बताया कि इन समूहो का इसी तरह शोषण होता रहा तो कृषक समूह को सरकार के समझ दूसरा कदम उठाना पड़ सकता। जबकी कृषक समूहों का अनुदान राशी प्रदान नही करना सर्वथा उचित नही है अगर कृषक समूह के साथ ऐसा होता रहा तो देश मे असंतोष तो व्यक्त होगा ही देश आर्थिक तंगी का भी मार झेलने लगेगा
0 Response to " दो साल बाद भी दर दर भटक रहे हैं किसान मगर नहीं मिला अनुदान ।"
एक टिप्पणी भेजें