7 किलो अफीम के साथ तीन मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार।
तिलहर :: यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
कोतवाली पुलिस ने 7 करोड़ रुपए कीमत की फाइंड क्वालिटी अफीम बरामद करने के साथ ही अफीम के साथ 3 अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं।अफीम तस्कर झारखंड से अफीम खरीदकर पंजाब में सप्लाई करने जा रहे थे और इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।फिलहाल यूपी एसटीएफ पकड़े गए अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है।दरअसल यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी नेशनल हाईवे से स्कॉर्पियो गाड़ी में अफीम तस्कर गुजरने वाले हैं।जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस की मदद से तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर घेराबंदी करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को रोक लिया। पुलिस दल द्वारा गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें कार की सीट के नीचे छुपाई गई फाइंड क्वालिटी की 7 किलो अफीम बरामद हुई।जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस टीमों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से पलविन्दर सिंह,हजूर सिंह और बलजिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया।इनके पास से नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर लाते थे। और इसकी सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में करते थे।आज जब वह नेशनल हाईवे से गुजर रहे थे तभी स्थानीय पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "7 किलो अफीम के साथ तीन मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार। "
एक टिप्पणी भेजें