भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय शाहजहांपुर प्रथम द्वारा द आरके होटल में मीटिंग सपन्न हुई
रविवार, 30 जुलाई 2023
Comment
=====================================
जनपद शाहजहांपुर के द आरके होटल में शाखा प्रथम शाहजहांपुर द्वारा सीएलआईए अभिकर्ताओं की मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमे शाहजहांपुर प्रथम शाखा के समस्त अभिकर्ताओं की मीटिंग रखी गई जिसमें भारी संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे और शाखा प्रबंधक पुरुषोत्तम सिंह और सहायक शाखा प्रबंधक नवल सिंह और सीएलआईए डॉ देशबंधु द्वारा एलआईसी के प्लानो के बारे में बताया गया और सुपरफ़ास्ट अभिकर्ताओं को शाखा प्रबंधक सहायक शाखा प्रबंधक और सीएलआईए डॉ देशबंधु द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मनित किया गया
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट


0 Response to "भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय शाहजहांपुर प्रथम द्वारा द आरके होटल में मीटिंग सपन्न हुई "
एक टिप्पणी भेजें