10 11 12 को मनाया जायेगा उर्स ए रजबी
संवादाता _ इमरान खान
आज दरगाह ए आला हजरत पर दरगाह प्रमुख हजरत अल्लमा मौलाना सुब्हान रजा खान सुबहानी मियां और सहेजादे आला हजरत गुले गुलजारे रजवियत चसमे चिराग ए खानदाने आला हजरत बदरूशरिया पीरे तरीकत रहेवरे राहे शरियत अल्हाज अशशाहा मुफ्ती मोहम्मद एहसान रजा क़ादरी सरकार हुजूर अहसन मियां साहब किबला सज्जादानसीन दरगाह आला हजरत की सरपरस्ती में 105 उर्स ए रजवी को लेकर एक अहम मीटिंग की गईं बताते चले की उर्स रजवी को तैयारियो को लेकर चर्चा की गई और 105 उर्स ए रजवी को बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन मसबरे रखे गए बताते चले मीटिंग में( TTS) तहरीक ए तहफ्फुज ए सुन्नीयत TTS के जिम्मेदारन ने अपने मस्बरे रखे और उन सारी बातों को रखा गया जिससे उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी भी तरीके का सामना न करना पड़े इस मौके पीआर अब्दुल माजिद रजा खादिम हुजूर अहसन मियां साहब किबला परवेज नूरी शाहिद नूरी औरगजेब नूरीअजमल नूरी ताहिर अल्वी इशरत नूरी मंजूर रजा अब्दुल माजिद रजा लोधीपुरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


0 Response to "10 11 12 को मनाया जायेगा उर्स ए रजबी "
एक टिप्पणी भेजें