-->
कटनी जिले के 163 विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की सौगात नि:शुल्क स्कूटी वितरण आज

कटनी जिले के 163 विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की सौगात नि:शुल्क स्कूटी वितरण आज

 





कटनी  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दोपहर 12 बजे शहडोल के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय समारोह से कटनी जिले के 163 विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत इस वर्ष 163 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इनमें पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले 51 विद्यार्थी और ई-स्कूटी चयनित करने वाले 112 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 90 हजार रूपये की राशि और ई-स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी एक लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

उल्लेखनीय है कि नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजनान्तर्गत प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकेंड्री विद्यालयों में सत्र 2022-23 में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी और मोटराइज्ड स्कूटी क्रय करने के लिए राशि प्रदाय की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्रायें पात्र हैं, जो प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय हायर सेकेंडरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययन कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेंडरी कक्षा 12 वीं परीक्षा में किसी भी संकाय में अपनी शाला में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप कर प्रथम स्थान अर्जित किया हो।

0 Response to "कटनी जिले के 163 विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की सौगात नि:शुल्क स्कूटी वितरण आज"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article