-->
आज दरगाह ए आला हज़रत पर 105 उर्स ए रज़वी को लेकर एक अहम बैठक हुई

आज दरगाह ए आला हज़रत पर 105 उर्स ए रज़वी को लेकर एक अहम बैठक हुई

संवाददाता _ इमरान खान ब्यूरो चीफ पीलीभीत




 24 अगस्त 2023 दिन जुमेरात बाद नमा़जे मग़रिब दरगाह प्रमुख अल्लामा मौलाना सुब्हान रज़ा खान सुब्हानी मियां और शाहजादा ए आला हज़रत जानशीन ए आला हज़रत चश्मों चिराग खानदान ए आला हज़रत बदरूशरिया पीरे तरीक़त रहेबरे राहे शरीयत अलहाज़ अश्शा मुफ्ती मोहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी सज्जादा नशीन दरगाह आला हज़रत बरेली शरीफ़ की सरपरस्ती में दरगाह आला हज़रत पर हर साल की तरह इस साल भी एक मीटिंग हुई। जिसमें 105 उर्स ए रज़वी की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई। सरकार हुज़ूर अहसन मियां साहब क़िब्ला की जानिब से ये पैगाम जारी हुआ की बरेली शरीफ़ आला हज़रत की नगरी है उर्स में देश विदेश से लाखों की तादाद में जायरीनों का आना होता है।तो जायरिनों के ठहरने खाने-पीने का इंतजाम दरगाह आला हज़रत की तरफ से होता है और पूरा बरेली शहर जयरीनों की खिदमत के लिए अपने-अपने घरों में सब तरीके का इंतजाम करते हैं । और अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी टी टी एस ने टी टी एस के मिशन के बारे में चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि दरगाह आला हज़रत की तंजीम  टी टी एस हर सुबे हर इलाके में बहुत ही शानदार काम कर रही है

आज दरगाह ए आला हज़रत पर 105 उर्स ए रज़वी को लेकर एक अहम बैठक हुई।। आज 24 अगस्त 2023 दिन जुमेरात बाद नमा़जे मग़रिब दरगाह प्रमुख अल्लामा मौलाना सुब्हान रज़ा खान सुब्हानी मियां और शाहजादा ए आला हज़रत जानशीन ए आला हज़रत चश्मों चिराग खानदान ए आला हज़रत बदरूशरिया पीरे तरीक़त रहेबरे राहे शरीयत अलहाज़ अश्शा मुफ्ती मोहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी सज्जादा नशीन दरगाह आला हज़रत बरेली शरीफ़ की सरपरस्ती में दरगाह आला हज़रत पर हर साल की तरह इस साल भी एक मीटिंग हुई। जिसमें 105 उर्स ए रज़वी की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई। सरकार हुज़ूर अहसन मियां साहब क़िब्ला की जानिब से ये पैगाम जारी हुआ की बरेली शरीफ़ आला हज़रत की नगरी है उर्स में देश विदेश से लाखों की तादाद में जायरीनों का आना होता है।तो जायरिनों के ठहरने खाने-पीने का इंतजाम दरगाह आला हज़रत की तरफ से होता है और पूरा बरेली शहर जयरीनों की खिदमत के लिए अपने-अपने घरों में सब तरीके का इंतजाम करते हैं । और अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी टी टी एस ने टी टी एस के मिशन के बारे में चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि दरगाह आला हज़रत की तंजीम  टी टी एस हर सुबे हर इलाके में बहुत ही शानदार काम कर रही है

आज दरगाह आला हज़रत पर अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी टी टी एस व खादिम सरकार हुज़ूर अहसन मियां साहब क़िब्ला 105 उर्स ए रज़वी की मुबारक बात पेश करते हुए। और दरगाह आला हज़रत की तंजीम आल इंडिया तहरीक ए तहफ़्फुज़ ए सुन्नियत टी टी एस के मिशन की पूरी जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि टी टी एस का जो मिशन है शिक्षा त़ालीम, स्वस्थ, और समाजिक सेवा,उस मिशन पर तंजीम हर इलाके में खूब काम कर रहीं हैं। मीटिंग में टी टी एस तंजीम के सभी जिम्मेदरानो ने अपने अपने मशवरे रखें और पूरी टी टी एस टीम मीटिंग में शामिल रही।

0 Response to "आज दरगाह ए आला हज़रत पर 105 उर्स ए रज़वी को लेकर एक अहम बैठक हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article