लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी काउंटर खिड़की बना कचरा का अंबार
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया जिला के लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमरजेंसी काउंटर खिड़की पर गुटका पान थूक कर खिड़की को कचरा बना दिया गया है जिससे कोई सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और यहां पर हर जगह कचरा हो गया है जिसे सफाई पर अस्पताल प्रभारी का ध्यान नहीं है वही आपको बता दे कि देशभर में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चल रहा है स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए गरीबों को शौचालय बनाने के लिए राशि दी जा रही है अभियान को सफल बनाने में पूरा तंत्र जुटा हुआ है लेकिन लौरिया हॉस्पिटल बेपरवाह हैं लौरिया हॉस्पिटल के इमरजेंसी काउंटर खिड़की पर कचरा का अंबार लगा है शौचालय भी बेकार पड़ा है अस्पताल प्रभारी को कोई चिंता नहीं है इससे यही कहा जा सकता है कि स्वच्छता के प्रति जब अधिकारी ही गंभीर नहीं है तो आम लोगों से क्या अपेक्षा कर सकते हैं स्वच्छता को लेकर हॉस्पिटल प्रशासनिक पदाधिकारी ने स्वच्छता अभियान चलाया इससे भारी बजट खर्च किया गया लेकिन लौरिया प्रखंड में परिणाम शिफर है यहां अभियान का असर दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलता है वहीं अस्पताल में अत्यधिक कूड़ा कचरा रहने की वजह से वहां पर सांप कीड़ों का भी बसेरा हो चुका है इस कचरे से निकलने वाली दमघोटु डरबन से मरीज और उनके परिजनों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है लौरिया हॉस्पिटल में प्रत्येक दिन सैकड़ो मरीज व उनके परिजनों को आना जाना लगा रहता है ऐसे में वहां पर पुरे कचरे के अंबार लगे रहने की वजह से सभी की परेशानी बढ़ गई है वहीं अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि साफ सफाई एजेंसी को हिदायत दी गई है कि अस्पताल परिसर में कचड़े को बाहर में डंप करें शीघ्र यहां पर साफ सफाई करवा कर व्यवस्था मजबूत की जाएगी।



0 Response to "लौरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी काउंटर खिड़की बना कचरा का अंबार"
एक टिप्पणी भेजें