घटिया सिमेंट से हो रहे पीसीसी निर्माण को ग्रामीणों ने रोका ।बहुअरवा, जमुनिया।
सीमेंट खराब होकर पत्थर हो गया था।
लौरिया, संवाददाता, आशीष पाण्डेय, पश्चिमी चम्पारण।
बहुअरवा पंचायत के जमुनिया गांव के वार्ड 3 में ग्रामीण सड़क के निर्माण को वहां के लोगों ने रोक दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सीमेंट और बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इस सड़क को घटिया सामग्री से नहीं बनने दिया जाएगा, क्योंकि संवेदक सरकारी मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए गलत कार्य करा रहा है, जिससे सड़क बनाने के साथ ही टूटने की संभावना ज्यादा प्रबल है। विदित हो कि जमुनिया गांव में नारायणी कांस्ट्रकशन द्वारा लियाकत मियां के दरवाजे के पास से योगेंद्र यादव के घर तक पीसीसी का काम शुरू किया गया था, इधर जब सीमेंट का बोरा जब खुला तो ग्रामीणों ने देखा कि सीमेंट खराब व रिजेक्ट है। उसमें से सीमेंट कम और सेट हो गया छोटा बड़ा पत्थर निकल रहा है, जिससे गांव के ही कृष्णमोहन यादव, योगेंद्र यादव, मंसूर आलम,सुरेंद्र यादव, सीताराम, फैयाज आलम, मकसूद आलम, अशोक यादव, बृजेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क निर्माण पर रोक लगाई और कहा कि नया सीमेंट के साथ बढ़िया बालू बढ़िया बालू लाकर मानक के अनुसार सड़क निर्माण करो।इधर संवेदक के मुंशी मोजामिल का आरोप था कि ये लोग सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इनका कहना है कि गांव में एक मंदिर है। उस परिसर की ढलाई करने के लिए दबाव बना रहे थे।इधर जब मुंशी से घटिया सीमेंट के बारे में पूछा गया तो वह चुप्पी साध ली।

0 Response to "घटिया सिमेंट से हो रहे पीसीसी निर्माण को ग्रामीणों ने रोका ।बहुअरवा, जमुनिया।"
एक टिप्पणी भेजें