-->
नवलपुर माई स्थान के पास डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण प्रखंड तथा जिला मुख्यालय का संपर्क हुआ बाधित

नवलपुर माई स्थान के पास डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण प्रखंड तथा जिला मुख्यालय का संपर्क हुआ बाधित


ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण




बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के नवलपुर थाना क्षेत्र के नवलपुर माई स्थान के पास डायवर्शन ध्वस्त होने से राहगीरों का आवागमन बंद हो गया है आपको बता दें कि बारिश को लेकर डायवर्सन ध्वस्त हो गया है जिससे ग्रामीणों को नवलपुर बजार करने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा नवलपुर से प्रखंड या जिला मुख्यालय तक जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण पानी काफी तेज चल रहा है तब भी ग्रामीण अपने पॉइंट को ऊपर की तरफ कर के बाजार जा रहे हैं वही वहां उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण हम लोगों को बाजार करने में काफी दिक्कत हो रहा है या नवलपुर की ओर से प्रखंड कार्यालय योगापट्टी तथा जिला मुख्यालय बेतिया आने जाने में काफी दिक्कत हो रहा है अधिक से अधिक जरूरी काम आने पर हम लोग जान की बाजी लगाकर पानी को पार कर रहे हैं पानी का बहाव इतना तेज है कि कहा नहीं जा सकता है

0 Response to "नवलपुर माई स्थान के पास डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण प्रखंड तथा जिला मुख्यालय का संपर्क हुआ बाधित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article