आज दिनांक 10 अगस्त 2030 को जनपद शाहजहांपुर खिरनी बाग रामलीला जी.आई.सी मैदान में स्व. वीरांगना फूलन देवी कश्यप जी की जयंती सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खां के नेतृत्व में मनाई गई
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री धर्मेंद्र यादव जी पहुंचे...!
जहां उन्होंने सभी नेताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की....!
उसके बाद पार्टी के सभी नेताओं ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव जी को 51 किलो की माला पहना कर और गदा देकर सम्मानित किया....!
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी ने जो अत्याचार, शोषण अन्याय सहा है उस दिशा में देश में आज भी कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है मणिपुर से महिलाओं को लेकर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आ रही है लेकिन केंद्र में जो सरकार सत्ता रुढ़ है वह महिलाओं के अत्याचार अन्याय और शोषण पर चुप्पी सादी है आने वाले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव है ऐसी महिला विरोधी,किसान विरोधी,नौजवान विरोधी,अल्पसंख्यक और शोषित वंचित व कमजोर लोगों की विरोधी सरकार को धूल चटाने के लिए समाजवादी पार्टी का पार्टी हाई कमांड जिसे भी प्रत्याशी घोषित करें उसे भारी बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजना ही वीरांगना फूलन देवी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी..!
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव आज खिरनी बाग रामलीला मैदान पर आयोजित वीरांगना फूलन देवी जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे श्री यादव ने कहा कि असहनीय अत्याचार अन्याय और शोषण झेलने के बाद फूलन देवी ने जिस तरह साहस का परिचय दिया अन्याय करने वालों का डटकर मुकाबला किया ऐसी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती यह वजह है कि अमेरिका जैसे सशक्त देश में फूलन देवी को अपने यहां बुलाकर सम्मान दिया और इससे बड़ा भी सम्मान नेताजी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें जेल से निकालकर उनके मुकदमे खत्म करा कर सदन में पहुंचाया और अन्याय के खिलाफ खड़ी होने वाली फूलन देवी को वीरांगना का दर्जा दिलाया...!
उन्होंने कहा कि फूलन देवी की धोखे से जघन्य हत्या करने वाली सोच आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है आने वाले 2024 में शोषण अन्याय और अत्याचार करने वाली सोच को अपने वोट से चोट पहुंचाकर समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन को जिताना है पूर्व सांसद ने सवाल किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत में महिलाओं का सम्मान हुआ किसने की आमदनी दोगुनी हुई और सिलेंडर सस्ता हुआ डीजल पेट्रोल में दम कम हुए..!
उन्होंने कहा कि यह इतने शातिर हैं धर्म और मजहब के नाम पर फिर जनता को बरगलाने का काम करेंगे इनके बहकावे में ना आकर इस बार 2024 में परिवर्तन करना है लेले अन्यथा देश फिर चंदीना गुजराती हाथों में चला जाएगा देश में जो संपत्तियां बची है वह भी बिक जाएंगी उन्होंने कहा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जातिगत जनगणना एवं मंडल आयुक्त की सिफारिशों को लागू कराने के लिए संघर्ष कर रहे हैं पुरानी पेंशन के लिए जूझ रहे हैं दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों का भविष्य संवारने के लिए पसीना बहा रहे हैं अब जनता को सोचना है कि वह अखिलेश यादव का साथ देगी या जो आने वाली पीढ़ी के लिए गड्ढा खोद रहे हैं उनके बहकावे में आएगी सपा नेता ने कहा कि शाहजहांपुर के क्रांतिकारी धरती से आज मैं 2024 के चुनाव का आगाज कर दिया है आज ही से समाजवादी पार्टी को जीतने के संकल्प के साथ जनता के बीच जाने की शुरुआत करनी होगी.....!
इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबकी पार्टी है पिछले 10 सालों से भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े जिस तरह अन्याय अत्याचार और सरकार का शोषण जेल रहे हैं अब समय आ गया है कि सबका सम्मान करने वाली समाजवादी उसके गठबंधन की सरकार को चुने उन्होंने वीरांगना फूलन देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा आने वाले 2024 में धर्म और मजहब के नाम पर समाज को लड़ाने वालों को सबक सिखाना है....!
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक व सपा नेता राजेश कश्यप ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी को श्रद्धा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस तरह फूलन देवी ने अन्याय अत्याचार और शोषण के खिलाफ दबे कुचले कमजोर और गरीबों को जो संघर्ष करने का हौसला दिया है इससे उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है कि हम फूलन देवी से प्रेरणा लेते हुए आने वाले 2024 में शोषण करने वालों के खिलाफ खड़े होकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे उन्होंने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया...!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, पूर्व विधायक नीरज मौर्य कुशवाहा, पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद, पूर्व एमएलसी अमित यादव, सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव उपेंद्र पाल सिंह, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सैयद रिजवान अहमद,,महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्नेहा गुप्ता, महिला सभा की पूर्व जिला अध्यक्ष गायत्री वर्मा,, अतीउल्ला सिद्दीकी, सूरजपाल यादव,संदीप यादव, विपिन दीक्षित, प्रदीप तिवारी, विकास चंद्र एडवोकेट, शिव प्रताप यादव, परवेज अंसारी, मुनेंद्र पाल सिंह, पिंटू यादव , डॉ नवनीत यादव, राम लाल वर्मा, ज्योति कश्यप, आदि ने विचार व्यक्त किया....!
इस मौके पर पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सरदार जगदेव सिंह जग्गा, बरेली के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप,पूर्व चेयरमैन मो.इदरीस खान,संजीव वर्मा, विजय सिंह, नीरज मिश्रा, अभिषेक मिश्रा,नसीम खान, अज़ीज़ खान,अवधेश कुमार, संतोष पाल,राजेंद्र गुर्जर,विपिन यादव,अज़फर अली खान, परवेज अंसारी, हाफ़िज़ अंसारी, पूर्व मेंबर कय्यूम, गुलजार अंसारी, गुड्डू बरसी,इम्तियाज मंसूरी,तहसीन खान,सरताज़ खान, अनिल कश्यप, राजेश कुमार कश्यप, मदन लाल कश्यप, आजाद कश्यप, अरविंद कश्यप, अनिल भोजवाल, सचिन भोजवाल, दिनेश कश्यप, इमरान मंसूरी, आसिफ कुरेशी, गुलशन कुरैशी, अमित सिंह वर्मा,असलम अंसारी, रवि प्रकाश पांडे, शाहाब खान, टिंकू सिंह, राजू सिंह, अरुण सिंह, राजा साहब, सलीम इदरीसी, साबिर इदरीसी,रानू खान,अमित कश्यप,संजीव कश्यप, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे...!
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष राम आसरे कश्यप ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त किया और सभा का समापन किया.
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट


0 Response to "आज दिनांक 10 अगस्त 2030 को जनपद शाहजहांपुर खिरनी बाग रामलीला जी.आई.सी मैदान में स्व. वीरांगना फूलन देवी कश्यप जी की जयंती सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खां के नेतृत्व में मनाई गई"
एक टिप्पणी भेजें