-->
होटल कारीगर को सर्प ने डसा, चार घंटे झाड़ फूंक के बाद पहुंचे सीएचसी

होटल कारीगर को सर्प ने डसा, चार घंटे झाड़ फूंक के बाद पहुंचे सीएचसी




खुटार शाहजहांपुर। होटल पर भट्ठी के लिए लकड़ी उठाने गए कारीगर को सर्प ने डस लिया। होटल मालिक को बताने पर उसने तुरंत इसकी सूचना परिजन को दी। सर्प दंश के चार घंटे बाद झाड़ फूंक कराकर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। 

खुटार के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी राजेश कुमार उर्फ नन्हे का 17 वर्षीय पुत्र अनमोल अर्कवंशी क्षेत्र के गांव रामपुर कलां में एक होटल पर कारीगरी का काम करता है। बुधवार 4.30 बजे वह भट्ठी के लिए लकड़ी उठाने गाय। उसी समय उसके हाथ में  सर्प ने डस लिया। अनमोल ने इसकी जानकारी होटल मालिक को दी। होटल मालिक की सूचना पर पहुंचे परिजन उसको लेकर थाना बंडा के सुनासीरनाथ झाड़ फूंक के लिए ले गए।उसके बाद क्षेत्र के गांव राठ में झाड़ फूंक कराई। चार घंटे बीत जाने के बाद उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "होटल कारीगर को सर्प ने डसा, चार घंटे झाड़ फूंक के बाद पहुंचे सीएचसी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article