नवलपुर में आधा दर्जन गांवों में तीसरे दिन भी जमा रहा पानी
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के आधा दर्जन गांव में तीसरे दिन भी जमा रहा पानी आपको बता दें कि बाढ़ से प्रभावित इन गांव के लिए प्रशासन की ओर से 2 सरकारी नाव की व्यवस्था की गई है जो कम है बाढ़ पीड़ित परिवार प्राइवेट नाव से दीवारा से पलायन की तैयारी में है गंडक नदी के किनारे गांव पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है पंचायत के गदियानी मंगलपुर के लोग बाढ़ में फंसे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सिसवा मंगलपुर पंचायत के आधा दर्जन गांव पर नदी का दबाव है वही बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि 8 वर्ष बाद नदी की धारा प्रवर्तन किया है इस वजह से बाढ़ और कटाव का खतरा है उधर मंगलपुर गांव के हीरालाल मुखिया ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक लोगों के घरों में 3 दिनों से बच्चे भूख से बिलख रहे हैं वही योगापट्टी अंचलाधिकारी प्रियव्रत कुमार ने बताया कि सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए ऊंची स्थल की व्यवस्था की गई है वही सिसवा मंगलपुर पंचायत में बाढ़ का पानी गांव से धीरे-धीरे निकल रहा है कर्मचारियों की टीम बाढ़ प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर रही है बाढ़ प्रभावित परिवारों को मंगलपुर में बने बाढ़ राहत आश्रम भवन से राहत सामग्री का वितरण किया जायेगा
0 Response to "नवलपुर में आधा दर्जन गांवों में तीसरे दिन भी जमा रहा पानी"
एक टिप्पणी भेजें