रफ़्तार ट्रक ने मारी कार को ज़ोर दार टक्कर बरगवा एलआइसी ऑफिस के पास हुआतेज हादसा
संवाददाता - विवेक राज ब्यूरो चीफ कटनी
कटनी। विगत दिवस देर रात्री कटनी के बरगंवा एलआईसी ऑफिस के पास घटना घटित हुई। एक ट्रक चालक सामने से आ रही कार को टक्कर मारने के बाद घसीटा हुआ कुछ दूर तक ले गया। हालांकि घटना में कार चालक की जान बाल बाल बच गई, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद वाहनों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे कार चालक का बचाना किसी चमत्कार से कम नहीं। पुलिस ने वाहन चालक की शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलआईसी कार्यालय के सामने गत दिवस देर रात कटनी सिविल लाइन निवासी 40 वर्षीय जयदीप सिंह पिता देवेंद्रपाल सिंह लांबा अपनी कार से जा रहे थे उसी दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 20एमबी 9633 के चालक ने कार को टक्कर मार दी। कार में टक्कर मारने के बाद कुछ दूर तक ट्रक चालक कार को घसीटा हुआ ले गया। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने किसी कारण भीड़ को वहां से हटकर ट्रक चालक को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक कार चालक को मामूली चोटें आई है आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

0 Response to "रफ़्तार ट्रक ने मारी कार को ज़ोर दार टक्कर बरगवा एलआइसी ऑफिस के पास हुआतेज हादसा"
एक टिप्पणी भेजें