हर साल कटाव का कहर झेल रहा है सिसवा मंगलपुर पंचायत अभी तक समाधान नहीं
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के खापटोला गांव के लोग हर साल कटाव का कहर झेल रहे हैं लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है सिसवा मंगलपुर पंचायत में गंडक नदी का कहर हर साल झेलना पड़ रहा है गांव की हालत इतनी खराब है कि लोग पलायन कर गांव से बाहर जाने पर मजबूर है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गंडक नदी के कटाव से गांव टोला के लोग भयभीत हैं वहीं कुछ जगहों पर कुछ परिवार के घर द्वारा नदी में विलीन होने से भी पलायन होने को मजबूर हो गए हैं अभी भी उक्त गांव में बदस्तूर कटाव जारी है जिसे गांव के करीब 100 परिवार की आबादी नदी के कटाव की खतरा से भयभीत है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित परिवारों द्वारा बाढ नियंत्रण एवं जल संसाधन विभाग व कार्यपालक अभियंता को नदी कटाव की समुचित जानकारी दी जा चुकी है उसके बावजूद स्थल का निरीक्षण नहीं करना एवं कटाव विरोधी कार्य शुरू नहीं किए जाने से गांव के लोग आक्रोशित हैं विभागीय उदासीनता से मंगलपुर पंचायत के लोग दहशत की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं और बताया कि बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे हम लोग का डर और भी बढ़ रहा है पशुओं को खाने के लिए कुछ नहीं बचा है पशु के साथ-साथ हम लोग भी भोजन के बिना मर रहे हैं वहीं क्षेत्र संख्या 13 के जिला परिषद पुत्र बलिस्टर यादव के द्वारा मंगलपुर पंचायत का जायजा लिया गया तथा जिला प्रशासन से यथाशीघ्र सभी कटाव स्थल पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करने की मांग की है ताकि पीड़ित परिवारों को पलायन न करना पड़े।




0 Response to "हर साल कटाव का कहर झेल रहा है सिसवा मंगलपुर पंचायत अभी तक समाधान नहीं"
एक टिप्पणी भेजें