-->
बीमारियों से बचाव को लेकर आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया गया इंजेक्शन

बीमारियों से बचाव को लेकर आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया गया इंजेक्शन


ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण



बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 68 में बीमारियों से बचाव को लेकर बच्चों को इंजेक्शन दिया गया आपको बता दे की शनिवार के दिन आंगनवाड़ी में बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को इंजेक्शन दिया गया वहीं योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनम सुजाता सिन्हा ने बताया कि गर्भवती महिला सहित बच्चों को इंजेक्शन दिया जा रहा है इंजेक्शन में Penta Rota/ p.c.v /opv/ fipv/ तथा गर्भवती महिलाओं को टीडी का इंजेक्शन दिया जा रहा है वही बताया कि गर्भवती महिला को टीडी का सुई देने से बच्चा स्वस्थ रहता है और वहीं वहां उपस्थित बच्चों के मा को बताया गया कि बच्चों को खाली पेट ना रखें तेज बुखार व शरीर में चमकी होने पर नींबू पानी या ओवायरस पिलाकर बच्चों को अस्पताल ले जाएं और वही वहां उपस्थित आशा रमिता देवी पति वाल्मीकि गिरी ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है इसी को लेकर बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को इंजेक्शन दिया जा रहा है की बच्चों को कोई भी बीमारी ना हो और साथ साथ बच्चों को ओवायरस का घोल भी दिया गया।

0 Response to "बीमारियों से बचाव को लेकर आंगनवाड़ी में बच्चों को दिया गया इंजेक्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article