राष्ट्रवादी पार्टी के जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने रोज-रोज लग रहे जाम को लेकर युपी सरकार को लिखा पत्र
रानीगंज से पट्टी को जोड़ने वाले राजमार्ग (SH 128) पर मां बराही देवी धाम के समीप एक रेलवे फाटक है जो की रेलगाड़ियों के आवागमन के कारण अधिकतर बंद रहता है । फाटक के समय समय पर बंद होने के कारण राजमार्ग पर आएदिन लंबा जाम लगता है । जाम की वजह से स्कूली छात्रों , एंबुलेंस, सरकारी काम व आपने काम से आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लंबे जाम की वजह से एंबुलेंस से जाने वाले मरीजों को भी काफी परेशानी होती है । गर्मियों में लोगों को काफी देर तक धूप में गेट खुलने का इंतजार करना पड़ता है जिससे राहगीर काफी मुस्किलों का सामना करते हैं।इस सब को देखते हुए राष्ट्रवादी पार्टी के प्रतापगढ़ के जिला महासचिव युवा मोर्चा ज्ञान प्रकाश तिवारी के द्वारा यूपी सरकार को एक पत्र लिखा गया और उसमे तिवारी जी द्वारा यूपी सरकार से इस विषय पर संज्ञान लेने के लिए अनुरोध किया गया ।
पत्र में तिवारी जी द्वारा कहा गया की लोगों को हो रही दिक्कत को मद्दे नजर सरकार से अनुरोध है की जल्द से जल्द Sh 128 पर एक ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाय जिससे लोगों को हो रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जा सके ।

0 Response to "राष्ट्रवादी पार्टी के जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने रोज-रोज लग रहे जाम को लेकर युपी सरकार को लिखा पत्र"
एक टिप्पणी भेजें