-->
सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उंमडी भीड़।

सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उंमडी भीड़।

 




संपादक खबर बिहार : बेतिया के तुरहापटि पंचायत की शुहपुर डिह शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की उमडी भीड़ आपको बता दे की हर हर महादेव बोल बम जय शिव का नारा लगाते हुए श्रद्धालियों ने पूजा अर्चना की सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर शिवालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था आचार्य ने बताया कि सावन महीने में शिव की पूजा अर्चना करने से श्रद्धालुओं की हर मुरादे पूरी होती है तथा मानव जाति का कल्याण होता है सावन महीने में महादेव की पूजा अर्चना का एक बड़ा ही महत्व है और बताया कि सुबह से ही शिवालयों में शिव भक्तों को पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया शिवालय में दिन भर शिव भक्तों का ताता लगा रहा इस दौरान महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को फूल फल भांग धतूरा बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना किया इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की पूजन के दौरान शिव भक्त हर हर महादेव की जयकारा लगाते नजर आए और वहां उपस्थित अरविंद कुमार मिश्रा नन्हे तिवारी शशिधर मिश्रा उपेंद्र मिश्रा छोटन तिवारी और भी बहुत से ग्रामीण उपस्थित रहे और जलाभिषेक के लिए अलग-अलग गांव से लोगों का आना-जाना लगा रहा सभी लोग खुशी के उमंग में थे और शाम के समय भोलेनाथ का सिंगार कर सभी ग्रामीणों ने आरती की

0 Response to "सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उंमडी भीड़।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article