SHO रूधौली दिनेश चंद्र ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
गुरुवार, 31 अगस्त 2023
Comment
पुलिस ने अभियुक्त धीरसेन निषाद को किया गिरफ्तार।
बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत का अध्यक्ष है अभियुक्त धीरसेन निषाद ।
पुलिस ने अभियुक्त को बस्ती जिले के बस्ती फैजाबाद हाईवे पर छावनी थाना गेट के सामने से किया गिरफ्तार।
नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सपा नेता धीरसेन से निषाद पर दर्ज था धारा 376, 120B आईपीसी 3(2 ) SC/ ST एक्ट के तहत मुकदमा था दर्ज ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्त सपा नेता चल रहा था फरार।
पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने मेंSI राघवेंद्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, कांस्टेबल राजू यादव, अंकित राय रहे शामिल।
संवाददाता मोहम्मद टीपू

0 Response to "SHO रूधौली दिनेश चंद्र ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।"
एक टिप्पणी भेजें