बेघर ना करने को ले कर ग्रामीणों ने सिओ को दिया आवेदन ,न्याय का लगाया गुहार
।
लौरिया,संवाददाताआशीष,प च, बिहार।
लौरिआ थाना क्षेत्र के सतवरिया बस्ती के ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर गरीबी तो दूसरी ओर मकान व जमीन खाली करने के लिए बोला गया है। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को अपने बच्चों के साथ सीओ से न्याय की गुहार लगाई है।इन लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षों से उनके पूर्वज द्वारा अपना घर बनाकर रह रहे हैं।इस समस्या के बाद भी लोग संघर्षपूर्ण जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अपने छोटे- छोटे बच्चों को लेकर कहा जाएं। न्याय नही मिली तो सामूहिक रूप से शान्ति पूर्ण आंदोलन करेंगे,बस्ती के रुस्तम मियां असलम मियां रबैदा खातून मोहन शाह भुआली साज्ह भुडेल गिरी सहित सीईओ को आवेदन दिया अपने दुख भरी बात भी बताया,इनलोगों ने कहा जमीन नहीं खाली करने पर कार्रवाई की चेतावनी दि गई है।गाव के ग्रामीणों का कहना है कि इन लोगों का परिवार उस जगह पर कई पुस्तओ से वहां रह रहा है।

0 Response to "बेघर ना करने को ले कर ग्रामीणों ने सिओ को दिया आवेदन ,न्याय का लगाया गुहार"
एक टिप्पणी भेजें