महापौर अर्चना वर्मा ने किया एच के गिल सैलून का फीता काटकर किया सुभारम्भ
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
Comment
शाहजहाँपुर- भाजपा महापौर अर्चना वर्मा ने बरेली मोड़ पहुंचकर किया एच के गिल सैलून का फीता काटकर किया सुभारम्भ इस मौके पर ब्यूटी पार्लर की संचालिका हरविंदर कौर गिल ने महापौर अर्चना वर्मा का बुके शाल भेंट कर स्वागत किया और उन्होंने कहा ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भाजपा महापौर ने अपना कीमती समय निकालकर हमारे ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने कहा आवास विकास साउथ सिटी की Whether के लिए बहुत आराम हो गयी अब उनको सिटी के अंदर नही जाना पड़ेगा।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "महापौर अर्चना वर्मा ने किया एच के गिल सैलून का फीता काटकर किया सुभारम्भ"
एक टिप्पणी भेजें