शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
विनोद ठाकुर ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगापट्टी के द्वारा किया गया जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी की गरिमाय उपस्थिति रही। इस समारोह में बेहतर कार्यकलाप और समुचित विद्यालय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए छः शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक मध्य विद्यालय योगापर्टी कन्या सह उच्च माध्यमिक विद्यालय योगापट्टी फतेहपुर के प्रधानाध्यापक श्री चंद्रभूषण सिंह उर्फ मोहन सिंह व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह अंचल सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ योगापट्टी थे जिन्हे पदाधिकारी द्वारा फूल माला अंग वस्त्र ,पुस्तक , प्रशस्ति पत्र एवम मेडल प्रदान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीपीओ द्वारा कहा गया की इस वर्ष से BRC द्वारा यह प्रयास शुरू किया गया है। प्रखंड के सभी विद्यालय अच्छा काम कर रहे हैं और BRC का यह प्रयास है की शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वालों में अन्य नाम श्री विनोद शर्मा प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय पकड़िहार, श्री गणेश प्रसाद यादव, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय, सिसवा भूमिहार, श्रीमती अनिता वर्णवाल , मध्य विद्यालय फतेहपुर, कुमारी सोनम, एनपीएस बरवा ओझा पश्चिम टोला, श्री शिव कुमार सिंह , प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर के थे।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे जिन्हें संबोधित करते हुए श्री चंद्रभूषण सिंह द्वारा कहा गया कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है यह पूरे शिक्षक समुदाय का सम्मान है। उन्होंने कहा की मैं अपना सम्मान अपने प्रखंड के सभी शिक्षकों के नाम करता हूं तथा सभी से यह अपील करता हूं की विद्यालय में बेहतर कार्य करके खुद भी सम्मानित हों तथा सभी शिक्षक अपने समुदाय को आगे बढ़ाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी श्री रतीश चंद्र तिवारी की सक्रिय सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन केंद्र योगापट्टी के पूर्व BRP श्री विनोद राउत , लेखा सहायक श्री गंगा प्रसाद, सभी साधनसेवी तथा योगापट्टी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे।

0 Response to "शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें