योगापट्टी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के राजकीय बुनियादी विद्यालय में मंगलवार को भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। आपको बता दें कि राजकीय बुनियादी विद्यालय बलुआ में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस के रूप में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए सिद्धांतों का अनुसरण करने का आहान किया इस अवसर पर राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषिकेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली का जन्म 5 सितंबर को 1888 को एक प्रतिष्ठित तेलगू परिवार में तिरूतनी नामक तीर्थ स्थान में हुआ। उन्होंने कहा कि वे भारत के महान दार्शनिक, विचारक, लेखक, वक्ता राजनयिक भारत राजर्षि थे। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद ग्रहण किया तथा उनकी प्राथमिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से आरंभ हुई। शिक्षा समाप्त कर उन्होंने अध्यापन के क्षेत्र में कदम रखा। कार्यक्रम का संचालन अंशु सर ने किया। इसी प्रकार शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया। शिक्षक रामविलास सर ने डॉ राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डॉ. राधाकृष्ण के जीवन पर विचार व्यक्त किए। शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में शिक्षक गण उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जीवनी को विस्तार से बताया। और वही शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए बताया गया

0 Response to "योगापट्टी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस"
एक टिप्पणी भेजें