-->
पुवायाँ पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

पुवायाँ पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार




शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी व क्षेत्राधिकारी पुवायाँ पंकज पंत के कुशल पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान के क्रम मे थाना पुंवायाँ पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अपराधी को एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया ।

थाना पुवायाँ पुलिस देखभाल क्षेत्र व गस्त मे नाहिल रोड से जैसे ही नहिलोरा तिराहे पर पहुँची तो एक व्यक्ति तिराहे पर खडा दिखाई दिया जो एक दम पुलिस देखकर ग्राम नहिलोरा जाने वाली सडक पर जाने लगा तो आवाज देकर रोका टोका परन्तु नही रूका और तेज कदमो से जाने लगा तो शक होने पर मोटर साइकिलें खडी कर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर तिराहे से करीब 200 कदम नहिलोरा जाने वाली सडक पर पकड़ लिया।

इस पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम बबलू पुत्र नोखेलाल नि0 ग्राम नहिलोरा खुर्द थाना पुवायां बताया पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस मौके पर थाना पुवायां उ.नि.राकेश कुमार सिंह,का. दीपक कुमार,नितिन कुमार मौजूद रहे।

जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "पुवायाँ पुलिस द्वारा शातिर अपराधी को एक तमंचा व एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article