शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
Comment
जिन गुरुओं ने किया है, शिक्षा हमें प्रदान।
उनका करता आज भी, ’’वर्मा‘‘ मैं सम्मान।
सबसे बढ़कर गुरू है, गुरु ज्ञान की खान।
गुरू हमेशा शिष्य का, करता है कल्यान।
जिनकी महती कृपा से, किया काव्य रसपान।
उनका जीवन में मेरे, है ऊँचा स्थान।
दिया जिन्होंने काव्य का, मुझको ज्ञान ललाम।
उस महानतम गुरू का, करता शतत् प्रणाम।
’’वर्मा‘‘ शिक्षक दिवस पर, करो ज्ञान-संचार ।
मेरी है शुभकामना, करो इसे स्वीकार।
मुझको अपने गुरु पर, बहुत अधिक है नाज।
इस अवसर पर दे रहा, तुम्हें बधाई आज।
डा० वी० के० वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता
संवादाता मोहम्मद टीपू
यूपी बस्ती

0 Response to "शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ, बधाई"
एक टिप्पणी भेजें