योगापट्टी गर्मी में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
योगापट्टी में आए दिन बार-बार बिजली कटौती से आमजन हाल बेहाल हैं। इसके साथ व्यवसायी, दुकानदार, किसानों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। योगापट्टी के रखरखाव का अभाव पुराने ढीले तारों, जगह-जगह पेड़ों झाड़ियों में अटकी पड़ी बिजली लाइनों से आए दिन फॉल्ट होने की समस्या चल रही है। भीषण गर्मी में घंटे तक अघोषित बिजली कटौती होती है। कभी जीएसएस फॉल्ट तो कभी लाइन फॉल्ट के बाद लचर व्यवस्था के चलते काफी घंटों समय फॉल्ट तक नहीं मिलता है।ऐसे में बार-बार विद्युत कटौती से आमजन को भीषण गर्मी में एक पल जीना मुश्किल हो जाता है। बिजली कटौती से लघु व्यवसाय, वेल्डिंग दुकानदारों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। घरों में कूलर बंद हो जाने से वृद्ध लोगों के हाल में बेहाल हो जाते हैं। लोगों की शिकायत है कि बिजली कटौती होने पर कार्मिक जीएसएस का बेसिक फोन तक नहीं उठाते हैं बलुआ में आए दिन बार बार बिजली कटौती होती है, जिससे। डिस्कॉम की ओर से कोई संतोषजनक जबाव तक नहीं मिलता। बिजली कटौती से गर्मी में परेशानी हो रही है। बलुआ में पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान है। दिन और रात में कई बार बिजली कटौती की जा रही है। घंटों पर बिजली की बहाली नहीं होने से गर्मी के मौसम में लोगों की हालत खराब हो जाती है। वहीं बिजली के अभाव में इलेक्ट्रॉनिक दुकान, वेल्डिंग, कम्प्यूटर संबंधित कामकाज ठप हो जाता है।ऐसे में दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी से लोग वैसे ही बेहाल है, उस पर बिजली कटौती करने से ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है। कंप्यूटर दुकानदारों ने बताया कि बिजली कटौती के कारण ऑनलाइन कामकाज अटक जाता है। दोपहर के समय में कई बार बिजली कटौती कर दी जाती है। छात्रों का कहना है कि, बार-बार बिजली कटौती होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

0 Response to "योगापट्टी गर्मी में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान"
एक टिप्पणी भेजें