-->
पिकअप वैन से 8 पाड़ा जप्त,चालक फरार।

पिकअप वैन से 8 पाड़ा जप्त,चालक फरार।

 

लौरिया,संवाददाता,आशीष,प,च, बिहार।



स्थानीय पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे पिकअप भान से 8 भैंस के पाड़ा को जप्त किया है। पुलिस को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को सड़क पर छोड़कर भाग गया। इधर पुलिस ने चालक को पकड़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन चालक गांवई रास्ता की जानकारी रखने के कारण पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रामनगर रोड से एक पिकअप भान पर तस्करी के उद्देश्य से आठ पाड़ा तस्कर ले कर जा रहे हैं। पुलिस सभी चौक चौराहों पर बंटकर गाड़ी का इंतजार किया जाने लगा। गाड़ी चालक चांडाल चौक की ओर जा रहा है, जिसे पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया, जिसे चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस गाड़ी और पाड़ा को जप्त कर थाना लाई। पुलिस गाड़ी रजिस्ट्रेशन से गाडी मालिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है। गाड़ी मालिक और चालक पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

0 Response to "पिकअप वैन से 8 पाड़ा जप्त,चालक फरार।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article