![कटनी रंगनाथ थाना क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की गस्त लोगों को आचार संहिता लागू होने और मतदान के लिए जागरुक होने की दी गई जानकारी कटनी रंगनाथ थाना क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की गस्त लोगों को आचार संहिता लागू होने और मतदान के लिए जागरुक होने की दी गई जानकारी](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjda0XkApNEibmMx4sDgzkwyw2ZdgAhyphenhyphenPsQ638RPg4eTkXw95N8v4gIHPL3Wu4hnNHR3-jSELDdn84C3XK6QhGGTCxhPvElbd3yPp5vu7sI9XVQCRTkSK7_16da0Vf4W4NaMHz6hE5GMGjLaaNWi2Gme-35WmGD5rTkA0StANEHiIg0ysxkXqI14-ZAIQQ/s320/IMG-20231013-WA0015.jpg)
कटनी रंगनाथ थाना क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की गस्त लोगों को आचार संहिता लागू होने और मतदान के लिए जागरुक होने की दी गई जानकारी
कटनी रंगनाथनगर थाना क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने किया भ्रमण, मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील,कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विवादित एवं भयमुक्त वातावरण में संपादित कराये जाने के तहत क्राईम मिटिंग ली ही। मीटिंग में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया।आदेश के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार एस. बी. सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव एवं स्टाफ के द्वारा पाठक वार्ड, मदन मोहन चौबे वार्ड एवं कावसजी वार्ड में भ्रमण किया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरुक किया गया। स्थानीय लोगों से मतदान के दौरान एवं उससे पूर्व आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई, तथा क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण स्थापित किया गया ।
0 Response to "कटनी रंगनाथ थाना क्षेत्र में बढ़ी पुलिस की गस्त लोगों को आचार संहिता लागू होने और मतदान के लिए जागरुक होने की दी गई जानकारी"
एक टिप्पणी भेजें