प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में समारोह पूर्वक मना अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने कहा कि यूनिसेफ द्वारा वर्ष 2011 में लिए गए निर्णय के आधार पर प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव को समाप्त करना है। प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए साइना नेहवाल, कल्पना चावला, साक्षी मलिक एवं गीता फोगाट आदि के संबंध में बताते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में बालिकाएं बालकों की बराबरी की भूमिका निभा रही हैं। बाल संसद की सदस्या नाहिदा खातून ने महिला सशक्तिकरण पर एक गाना " बेटा बेटा कर के मां तुम रात दिन क्यों रोती हो " प्रस्तुत किया। सभी बालिकाओं ने महिला सशक्तिकरण के लिए समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया। बाल संसद की प्रियम कुमारी, निधि कुमारी, मुन्नी कुमारी एवं गुड़िया कुमारी आदि ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। मौके पर शिक्षिका यासमीन शिक्षक मिथिलेश कुमार सहित सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।

0 Response to "प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में समारोह पूर्वक मना अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस"
एक टिप्पणी भेजें