-->
सैफुल आज़म फिर से बने युवा राजद रक्सौल के प्रखण्ड अध्यक्ष, मिल रहा बधाई

सैफुल आज़म फिर से बने युवा राजद रक्सौल के प्रखण्ड अध्यक्ष, मिल रहा बधाई

 



निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /सैफुल आज़म के पिछले कार्यो को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के आदेश पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव से विचार विमर्श कर युवा राजद के जिला अध्यक्ष म.असलम साहब ने सैफुल आज़म को 2023-2025 के लिए रक्सौल प्रखण्ड अध्यक्ष की जिम्मेवारी फिर से दिया है। इनके मनोनयन पर जिला अध्यक्ष म.असलम ने कहा सैफुल आज़म को प्रखण्ड को मजबूत करने के लिए बहुत सारा जिम्मेदारियां दिया गया है। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है, उसे बिना भेदभाव के निर्वाहन करेंगे। वही सैफुल आज़म ने कहा पार्टी आलाकमान द्वारा मुझ पर फिर से जो विश्वास किया गया है, उस विश्वास को टूटने नही दूँगा। पार्टी संगठन को मजबूती के लिए दिन रात एक कर संगठन को धारधार बनाऊंगा।

बधाई देने वालो में राजद प्रदेश महासचिव फखरुद्दीन आलम, प्रदेश महासचिव मदन गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी सुरेश यादव, जिला प्रवक्ता रवि मस्करा, प्रखण्ड अध्यक्ष सौरंजन यादव, नगर अध्यक्ष चन्द्र शेखर गुप्ता, प्रखण्ड अध्यक्ष अनुसूची जाति दिनेश राम, प्रखण्ड अध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ मुकेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष युवा राजद कुमार दुर्गेश साह, प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हँसीबुरह्मान उर्फ मिस्टर भाई, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ म. मूसा आलम, आदापुर प्रखण्ड अध्यक्ष मुबारक अंसारी, आदापुर युवा राजद अध्यक्ष मुमताज अहमद, रितेश गुप्ता, अरविंद कुमार,मुन्ना यादव,राजू यादव, राज शर्मा, सोनू साह सहित सैकड़ो शामिल हैं।

0 Response to "सैफुल आज़म फिर से बने युवा राजद रक्सौल के प्रखण्ड अध्यक्ष, मिल रहा बधाई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article