-->
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में बस्ती मण्डल के प्रथम यूरोलाजी विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात

श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में बस्ती मण्डल के प्रथम यूरोलाजी विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात

 

मरीजांे को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना हमारा उद्देश्य- बसन्त चौधरी




बस्ती । श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि पूर्वान्चल के मरीजांे की आवश्यकता को देखते हुये हास्पिटल को मल्टी हास्पिटल के रूप में निरन्तर विकसित किये जा रहे हैं। जनपद में हार्ट और न्यूरो और यूरोलाजी चिकित्सकों की बेहद आवश्यकता थी, इस दिशा में श्रीकृष्णा मिशन ने प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकोें से सहयोग मांगा है। न्यूरो और यूरोलाजी के चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं। बताया कि यूरोलाजी के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शोभित श्रीवास्तव नियमित सेवायें दे रहे हैं। बताया कि पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट ग्रन्थि में दिक्कत, मूत्र मार्ग में पथरी या ट्यूमर, ब्लेडर के ट्यूमर आदि रोगों के इलाज के लिये अब बस्ती और पूर्वान्चल वासियों को भटकना नहीं पड़ेगा। बताया कि पूरा प्रयास चल रहा है कि मल्टी हास्पिटल की सभी सेवायें मरीजों को न्यूनतम शुल्क में उपलब्ध हो। केन्द्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी सेवायें, आयुष्मान कार्ड की सेवायें हास्पिटल में प्राथमिकता से उपलब्ध है।

श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कोरोना काल के बाद से ही हास्पिटल को अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और सुयोग्य चिकित्सकों से समृद्ध किया जा रहा है। बसन्त चौधरी ने जानकारी दिया कि श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल को माडल हास्पिटल के रूप में विकसित करने का उनका उद्देश्य मानव सेवा है। इस दिशा में हास्पिटल के सुयोग्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी निरन्तर मरीजों और उनके परिजनोें का भरोसा जीत रहे हैं।

 ब्यूरो चीफ मोहम्मद टीपू

           यूपी बस्ती

0 Response to "श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में बस्ती मण्डल के प्रथम यूरोलाजी विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article