-->
एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज द्वारा बीएमडी जांच का निःशुल्क आयोजन

एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज द्वारा बीएमडी जांच का निःशुल्क आयोजन

 



निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / बुधवार को एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रांगण में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक निःशुल्क बीएमडी जाच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे तकरीबन 121 से उपर मरीजों की जांच सुविधा उपलब्ध कराया गया, ताकि 40 से ऊपर के लोगों मे हड्डी के मजबूती यानी उसमे बोन मिनरल डेन्सिटी की जांच हो सके। इस कैंप का उद्घाटन वरीय पत्रकार विजय गिरी के हाथों किया गया। कैंप में के. डी. मेमोरियल हॉस्पिटल रक्सौल के डॉ. चंदन कुमार, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ ने कहा कि 60 साल से ऊपर के मरीजों में ओस्टियोप्रोसिस का खतरा बढ़ जाता है। बीपी, सुगर, हार्ट, कैंसर , एड्स, टीवी के मरीजों मे भी ओस्टियोप्रोसिस का खतरा बढ़ जाता है, तो ऐसे लोगों को बीएमडी का जांच कराना जरूरी होता हैं ताकी सही समय पर करके किसी रोग को बढ़ने से रोका जा सकता है। वहीं आरोग्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संचालक डॉ. मनीष ने कहा कि हम लगातार नित नए-नए बीमारियों के निःशुल्क जांच करा कर रक्सौल वासियों को सेवा देते रहेंगे, ताकि समाज के हर तपके के लोगों तक सभी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैल सके। उन्होंने कहा कि हमरा लक्ष्य पूरे रक्सौल वासियों के घर-घर में स्वास्थ्य के प्रति जानकारी हो ताकि सही समय पर वे रोग कि पहचान कर उसका सही ईलाज करा सके। कैंप में आए आधे से ज्यादा मरीजों में बीएमडी टेस्ट में लो स्कोर पाया गया। उक्त दौरान पूर्णिमा भारती ने कहा कि जिस बीएमडी टेस्ट की कीमत मार्केट में हजारों रुपया है।उस बीएमडी जांच को रक्सौल में पहली बार फ्री में करवाने का काम डॉ. मनीष ने किया हैं जो काफी सराहनीय है। मौके पर गौरव, रजनीश प्रियदर्शी, कनैहा, मुकेश, अंजनी, अलीशा,राहुल, रूबी, मनीष, दीपक, सुधा, महेश, विवेक, सुबोश, सुरुचि, राजनंदनी आदि उपस्थित थे।

0 Response to "एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज द्वारा बीएमडी जांच का निःशुल्क आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article