-->
ट्रेन में लुट के दो आरोपी गिरफ्तार जीआरपी थाना कटनी की कार्यवाही। महाकोशल ट्रेन में किए थे लूट

ट्रेन में लुट के दो आरोपी गिरफ्तार जीआरपी थाना कटनी की कार्यवाही। महाकोशल ट्रेन में किए थे लूट

 

कटनी । मैन स्टेशन के प्लेट फार्म व चलती ट्रेनो एवम आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।




जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को फरियादी रणवीर कुशवाहा पिता रामस्वरुप कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी भगपुरा थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान 12189 महाकौशल एक्स. के जनरल कोच में कटनी से धौलपुर की यात्रा कर रहा था ट्रेन रेलवे स्टेशन कटनी से निकलने पर दो अज्ञात लडके फरियादी को डरा धमका कर एक मोबाईल रियलमी नार्जो कंपनी का कीमती 7000 रु. का पेंट की जैब के अंदर से छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग खड़े हुए। फरियादी के द्वारा घटना की रिपोर्ट करने पर जीआरपी ने धारा 392 ता.हि. का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। इस बीच कोम्बिंग गस्त के दौरान स्टेशन पर चैकिंग करते समय प्लेटफार्म न. 2 मैहर एंड की तरफ दो संदेही लडके मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर अपना नाम अनिल निषाद पिता राम प्रसाद निषाद उम्र 19 साल निवासी ग्राम मैदाना थाना मऊ जिला चित्रकूट बताया वर्तमान पता आधारकाप दुर्गा चौक के पास छुट्टन निषाद के मकान में थाना कोतवाली जिला कटनी बताया, राममूरत निषाद पिता गुलाब चंद निषाद उम्र 21 सालनिवासी ग्राम मैदाना थाना मऊ जिला चित्रकूट बताया वर्तमान पता आधारकाप दुर्गा चौक के पास छुट्टन निषाद के मकान में थाना कोतवाली कटनी बताया गया जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दोनो आरोपियो द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी राममूरत निषाद से मामले में लूटा गया मसरुका एक मोबाईल रियलमी नार्जी कंपनी कीमती 7000 रु. का जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत दोनो आरोपियो को कटनी न्यायालय में पेश किया गया।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुणा वाहने, स.उ.नि. लक्ष्मण झारिया, प्र.आर. अजय शर्मा, आर. शैलेश सिंह, आर. सुनील परस्ते, आर. अवधेश मिश्रा, आर. प्रशात, आर. बलिस्टर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

0 Response to "ट्रेन में लुट के दो आरोपी गिरफ्तार जीआरपी थाना कटनी की कार्यवाही। महाकोशल ट्रेन में किए थे लूट"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article