शहर में बढ़ी लूट की घटनाएं अब लड़कियों की गैंग ने मचाया हड़कंप।
शहर में महिला चोर गिरोह एक्टिव*
कटनी-उमरिया निवासी सराफा व्यवसायी के एक लाख हुए पार,आम जन की सुरक्षा खतरे मे,चोरी और लूट की वारदात कटनी मे कुछ सालो मे बढ़ी है । यहां चलती ऑटो से सराफा व्यवसायी के एक लाख रुपये पार होने की जानकारी आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भरौला उमरिया से राजकुमार पिता रामाधार सोनी 55 वर्ष निवासी कछरवाह उमरिया, सराफा व्यवसायी है। बस से उमरिया से कटनी बायपास पहुचे थे, बैग में 1 लाख रुपये नकद और 1 किलो करीब चांदी थी। दो नाकाब पोश लड़कियां ऑटो में बैठी इसी दौरान बैग से 1 लाख पार हो गए। शिकायत करने मंगलवार सुबह 11 बजे से एनकेजे और ख़िरहनी फाटक के चक्कर काट रहे है। कोतवाली थाना प्रभारी ने आज शिकायत सुनी और लिखित आवेदन लेकर वारदात को जांच में लिया। हाला की घटना कितनी सही है इस बात की पुष्टि अभी तक पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

0 Response to "शहर में बढ़ी लूट की घटनाएं अब लड़कियों की गैंग ने मचाया हड़कंप।"
एक टिप्पणी भेजें