डीआईओ ने दिया सघन मिशन इंद्रधनुष पर विस्तृत जानकारी
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 द्वितीय चरण पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि यह अभियान 0 से 5 वर्ष तक के उन बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए है जो कि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इस अभियान के तहत जिले में कुल 1686 सत्र में 105 शहरी क्षेत्रों में एवं 1581 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं। कुल हाई रिस्क सत्र 482 में 21 शहरी क्षेत्र में एवं 461 ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष अनुश्रवण किया जाएगा। 0 से 2 वर्ष के कुल 18424 एवं 2 से 5 वर्ष के कुल 3252 बच्चों को छूटे हुए टिके लगाए जायेंगे। 09 माह से 5 वर्ष के एमआर 1 के 3438 एवं एमआर 2 के 3126 बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इनमें से 2 वर्ष से ऊपर लेकिन 5 वर्ष तक के एमआर 1 से 443 एवं एमआर 2 से 635 छूटे हुए बच्चे भी शामिल किए हैं एवं 4663 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए 09 अक्टूबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक के छः दिनों में यह कार्य संपन्न किया जाएगा। जिला स्तर के 15 पदाधिकारी इसका सतत अनुश्रवण करेगें। दिनांक 09.10.2023 को प्रातः 10 बजे सिविल सर्जन द्वारा इसका उद्घघाटन सदर अस्पताल मोतिहारी में करते हुए आईएमआई-5.0 द्वितीय चरण का शुभारंभ पूरे जिला में किया जाएगा।
इसमें सहयोगी संस्थान डबल्यूएचओ, यूनिसेफ, सीएचएआई, यूएनडीपी व पीरामल भी शामिल रहेंगे।

0 Response to "डीआईओ ने दिया सघन मिशन इंद्रधनुष पर विस्तृत जानकारी"
एक टिप्पणी भेजें