रक्सौल में महाजाम को लेकर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने विधि मंत्री को दिया पत्र
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आज़म ने बिहार सरकार के विधिमंत्री डॉ. शमीम अहमद से मिलकर ज्ञापन सौंपा और उन्हें रक्सौल मे होने वाले भयावह जाम की समस्या एंव भयावह जाम के पीछे की वजह से अवगत कराया। नेपाल सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश जिसमे लिखित है कि नेपाली ई-रिक्शा को मैत्री पुल के भीतर नेपाल महानगर पालिका क्षेत्र में रहने का आदेश है, जिसकी अवहेलना करते हुए नेपाली ई-रिक्शा के ड्राइवर एंव रक्सौल के कुछ बिचौलिए द्वारा मिली भगत कर अवैध रूप से भारी संख्या मे रक्सौल सिमा में नेपाली ई रिक्शा को प्रवेश करा अवैध वसूली किया जाता है, जिसे रक्सौल मे दिन प्रतिदिन जाम की समस्या भयावह होती जा रही है। जाम की वजह से आए दिन एम्बुलेंस में मरीज दम तोड़ देते है, जिसका ताजा उदाहरण मुर्तुजा मिस्त्री हैं। वही यह भी बताया कि स्कूल बस में बच्चे भूखे प्यासे घण्टो जाम मे फसे रहते हैं और इस रास्ते से गुजरने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।वही रक्सौल की व्यवसाय दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है, जिससे व्यवसाई काफी परेशान रहते है। यहां की प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशबीन बनी रहती है। इस जाम की वजह से राजद कार्यकर्ताओ को जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है, क्योंकि सूबे ने राजद की ही सरकार है।

0 Response to "रक्सौल में महाजाम को लेकर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने विधि मंत्री को दिया पत्र"
एक टिप्पणी भेजें