खदान मालिक की लापरवाही के चलते हुई थी दो मासूम बच्चों की खदान में डूबने से मौत
खनिज विभाग के द्वारा मांगा गया खदान मालिक से जवाब
कटनी। बिलहरी चौकी क्षेत्र के ग्राम करहिया-मतवारी स्थित मुरम खदान में दो बच्चों की मौत के मामले में सुरक्षा इंतजामों को लेकर खदान संचालक की लापरवाही सामने आई है। खनिज निरीक्षक द्वारा खदान का निरीक्षण कर सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह ने खदान संचालक शिवाशीष बैनर्जी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अफसरों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खदान में पर्याप्त फेंसिंग नहीं पाई गई है। इसके अलावा चेतावनी बोर्ड भी निर्धारित स्थानों पर नहीं लगाए गए हैं। दूसरी ओर इस मामले में बिलहरी चौकी पुलिस ने खदान संचालक को बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया है। चौकी प्रभारी गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि दो बच्चों की खदान में डूबने से मौत पर खदान संचालक से खदान संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों की नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खदान संचालक के बयान दर्ज किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर कुलदीप पिता रवि सनोढिया (8) व आनंद पिता दलबहादुर वसुदेवा (10) निवासी करहिया खदान में नहाने गए थे और डूबने से दोनों की मौत हो गई थी।

0 Response to "खदान मालिक की लापरवाही के चलते हुई थी दो मासूम बच्चों की खदान में डूबने से मौत"
एक टिप्पणी भेजें