बगहा मोईनिया मदरसा में तीन बच्चों ने कुरान में हिफज करनेे पर दस्तारबंदी सनद से किया गया
बगहा। प्रखंड बगहा एक में हर साल की तरह जामिया हारूनिया यतीमखाना मोईनिया मदरसा बगहा एक से तीन बच्चों ने कुरान में हिफज (पूरी कुरान जुबानी याद की)किया। जिसको लेकर मदरसा के तरफ से तीनो बच्चों को हिफज करने पर दस्तूर के मुताबिक, बाद नेमाज जुमा में आम मजलिस में उस्ताद सदर मादरीश मौलाना अब्दुल वहाब कासमी, कारी सद्दाम हुसैन, कारी कलीमुल्लाह व पूर्व सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, डॉ शकील मोईन , मो अब्दुल्ला मैंनाटाड़, मों मुस्तकीम बांसगांव बगहा, मोहम्मद समीर जोगा पट्टी, तीनों बच्चों को सर पर पगड़ी बांधकर (दस्तार बंदी की ) मदरसे से उन्हें सनद (सर्टिफ़िकेट) देकर उनकी हौसला अफजाई की गई । इस मौके पर बगहा नगर से मदरसा के सदर मो इब्राहिम, नाजिम साबिर अली, तुफैलअहमद, मो रजा, मो गयासुद्दीन , मजीद खान, मास्टर शहीद, चुन्नू, गुड्डू, मेहदी हसन, मों आजम, मो जहीर, आलमारी रब्बानी, मोबीन अंसारी, हलीम अख्तर खान, इंतजार आलम, मौलाना जुबैर आदि लोग तीनों बच्चों की हौसला अफजाई की।

0 Response to "बगहा मोईनिया मदरसा में तीन बच्चों ने कुरान में हिफज करनेे पर दस्तारबंदी सनद से किया गया "
एक टिप्पणी भेजें