कटिया पंचायत में अतिक्रमण मामले में जांच हेतु प्रखंड के वीडियो व सीओ एवं राजस्व अधिकारी पहुंचे।
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023
Comment
लौरिया,प च,बिहार।
संवादाता,आशीष।
प्रखंड के कटैया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कटैया के चहारदीवारी अंतर्गत सड़क के जमीन पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर देने के विरोध में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर अंचल अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी बेतिया को लिखीत आवेदन दिया था।
इस मामले में वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ व सीओ एस प्रतीक एवं राजस्व अधिकारी शशिरंजन कुमार अतिक्रमण मामले में जांच हेतु पहुंचे थे। वहीं एस प्रतीक ने विधालय के चहारदीवारी के सामने हुए अतिक्रमण मामले में जांच की।

0 Response to "कटिया पंचायत में अतिक्रमण मामले में जांच हेतु प्रखंड के वीडियो व सीओ एवं राजस्व अधिकारी पहुंचे।"
एक टिप्पणी भेजें