
विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया मां दुर्गा की सजीव झांकी
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल /दशहरा उत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को आदापुर प्रखंड के नकरदेई पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर के बच्चों ने वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा के निर्देशन में माता दुर्गा की आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया। विद्यालय की छात्रा शिल्पी कुमारी ने माता दुर्गा का, अखिलेश कुमार ने माता की सवारी बाघ का और शिवम कुमार ने महिषासुर का रूप धारण किया। मनीषा कुमारी, विनिशा कुमारी, निरपी कुमारी, करिश्मा कुमारी ने मां दुर्गा का आरती प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उसके बाद निशा कुमारी और निरपी कुमारी ने " मईया के मुंह चुनमुनिया भक्ति गीत और शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद श्रृष्टि कुमारी, निशा कुमारी, करिश्मा कुमारी, मनिषा कुमारी ने झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। वहीं शिक्षक जितेन्द्र ठाकुर ने सभी को दशहरा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों के बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करता हूं और बच्चे भी अब उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश कुमार, यासमीन के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Response to "विद्यालय के बच्चों ने प्रस्तुत किया मां दुर्गा की सजीव झांकी"
एक टिप्पणी भेजें