-->
केवट ने श्रीराम ,लक्ष्मण सीता , को पार कराई गंगा

केवट ने श्रीराम ,लक्ष्मण सीता , को पार कराई गंगा


--- अपने पुत्र के वियोग में राजा दशरथ ने त्यागे प्राण




शाहजहांपुर - ऑर्डनेंस ड्रामेटिक क्लब के कुशल तथा अनुभवी कलाकारों के द्वारा बुधवार के मंचन में दर्शाया गया प्रभु श्रीराम वन पहुंचते हैं उनको निषाद राज जी मिलते हैं जो कि भीलो के राजा होते हैं वे उनकी सेवा करते हैं वंदना करते हैं प्रभु श्री राम माता सीता और लक्ष्मण जी सरयू तट पर पहुंचते हैं जहां उन्हें केवट मिलते हैं केवट उनको गंगा पार कराते हैं उसके बाद प्रभु चित्रकूट में निवास करते हैं इधर सुमंत जी राम जी को छोड़कर अयोध्या वापस आते हैं दशरथ उनसे अपने पुत्र श्रीराम लक्ष्मण पुत्र वधू सीता को वापस लाने को कहते हैं पर सुमंत जी रोने लगते हैं दशरथ जी दिन-रात अपने पुत्र की प्रतीक्षा करते हैं और प्रतीक्षा करते करते अपने प्राण त्याग देते हैं सारी अयोध्या में सन्नाटा छा जाता है गुरु वशिष्ठ भरत और शत्रुघ्न को ननिहाल से बुलाते हैं आज के मंचन में राम रोहित ,लक्ष्मण देवेंद्र , भरत अंकित , रोहित शत्रुघ्न , सुमंत कौशलेंद्र पांडे, केवट अरुण डी आर , भारद्वाज एस एल सिंह , शुभम सक्सेना निषाद राज , रानी मिश्रा सीता ,आदि कलाकार सम्मिलित रहे । मेला एवं प्रदर्शनी में मेला महासचिव हितेश अग्रवाल एवं श्री राम लीला मंचन संयोजन समिति के अध्यक्ष एस सी सिंह ने निरीक्षण किया और दुकानदारों को हिदायत दी मेले में पॉलिथीन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। कोई भी पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करें। सभी खाने पीने की दुकनादारों और ठेले वाले को अवगत कराते हुए बताया कि अपनी दुकान/ठेले के पास डस्टबिन रखें ताकि मेले में कूड़ा नही फैले। यदि इनका उल्लंघन पाया गया तो उनको इस एरिया से बाहर किया जा सकता है। इस मौके पर श्री रामलीला मंचन संयोजन समिति के अध्यक्ष एस सी सिंह , सचिव रवि बाबू, संयुक्त सचिव एवं निर्देशक पैट्रिक दास , संयुक्त सचिव देवेश दीक्षित, सदस्य एवं निर्देशक अंकित सक्सेना , कलाकार सुरक्षा महेंद्र दीक्षित , एवं टीम कंट्रोलर अरुण डी आर ,मंचन मीडिया प्रभारी रोहित सक्सेना ,मंच संचालक मनीष मुनि, राजीव सिंह , आदि के साथ ऑर्डनेंस ड्रामाटिक क्लब के कलाकार व मंचन समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "केवट ने श्रीराम ,लक्ष्मण सीता , को पार कराई गंगा "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article