-->
विरोध प्रदर्शन,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटैया के चहारदीवारी के किनारे सरकारी जमीन के अतिक्रमण को ले कर।

विरोध प्रदर्शन,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटैया के चहारदीवारी के किनारे सरकारी जमीन के अतिक्रमण को ले कर।

 

लौरिया,संवादाता,आशीष, प च,बिहार।




कटैया पंचायत के गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटैया के चहारदीवारी के किनारे सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।

ग्रामीण ओमप्रकाश राव शशिकांत राव रमेश बीरेंद्र लोरिक यादव रंगीला राजेश्वर प्रसाद कमलेश साह विजय कुमार सुरेश शर्मा राजीव सिंह रमेश सिंह कमलेश सिंह विवेक राव सावली सिंह प्रमोद शर्मा मुर्तुजा अंसारी सूर्य शर्मा आदि ने बताया की कटैया प्राथमिक विद्यालय के चहारदीवारी के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कराने के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं सड़क किनारे विधालय के सामने दुकान बनने से भीड़ अनावश्यक जमा रहता है तथा आवागमन में कठिनाई होती है वहीं गंदगी फैली रहती है साथ ही चहारदीवारी के कोने पर सरकारी कुंआ को भी अतिक्रमण किया गया है।


वहां के अस्थाई लोगों का कहना है कि दुकानदार दिनभर अश्लील गीत बजते हैं जिससे विद्यालय आने वाली बच्चियों और बच्चों को दिक्कत होती है, इससे विद्यालय के पठन-पाठन में भी बाधा उत्पन्न होती है, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका महिला है उनकी बात भी यह लोग नहीं मानते हैं कहते हैं कि सरकारी जमीन है उसे लोगों का क्या लेना देना है। विद्यालय में सुचारू रूप से पठन-पाठन के लिए उक्त अतिक्रमण को हटाना आवश्यक है, वहां चौराहा है गैसबन के चलते आए दिन वहां एक्सीडेंट होता रहता है।

इस संबंध में अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अधिकारी लौरिया एवं थाना लौरिया को आवेदन दिया गया है

वहीं ग्रामीणों ने बताया की प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटाया तो बाध्य होकर चरण बद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

0 Response to "विरोध प्रदर्शन,राजकीय प्राथमिक विद्यालय कटैया के चहारदीवारी के किनारे सरकारी जमीन के अतिक्रमण को ले कर।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article