-->
लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत सेविकाओं और सहायिकाओं ने कार्यालय के सभागार में धरना जारी।

लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत सेविकाओं और सहायिकाओं ने कार्यालय के सभागार में धरना जारी।

 

लौरिया, संवादाता, आशीष,प च, बिहार।




बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्नन पर लौरिया परियोजना को लेकर सेविका सहायिका का आज गयाहरवा दिन का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी सुधा के द्वारा किया गया। अध्यक्षता कर रही कुमारी सुधा ने कहा की जबतक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती जबतक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहगी।

सुधा ने आवाज बुलंद करते हुए कहा कि सरकार हमारा मानदेय बढ़ाए और हमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे। अन्यथा हमारा धरना प्रदर्शन का करवा अनवरत जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य संरक्षक ओमप्रकाश क्रांति ने कहा की संघ अपनी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किए वहीं श्री क्रांति ने केन्द्र व राज्य सरकार के सेविका सहायिका मामले में उदासीनता बरतने की बात कही।मुख्य संरक्षक सुनील श्रीवास्तव उर्फ राजा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया संघ ने सेविका के पच्चीस हजार एवं सहायिका को अठारह रुपया मानदेय बढ़ाने की मांग कही तथा सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलाने की बात कही वहीं कांग्रेस नेता राजु ठाकुर , कन्हैया सिंह ने भी सेविका की लड़ाई में समर्थन देने की बात कही ।मौके पर नाजिया बेगम,सरवरी बेगम,विभा देवी, नीलम देवी, प्रेमा देवी, रंजना देवी ,रागनी देवी ,विभा देवी, कृष्णा देवी,संध्या देवी, आरती कुमारी बाबु साहब तिवारी तथा आनंदजी उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया प्रखण्ड अंतर्गत सेविकाओं और सहायिकाओं ने कार्यालय के सभागार में धरना जारी।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article